अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) के पॉलिसी धारक है तो आप यह खबर आपके लिए है. LIC ने पॉलिसी धारकों को सूचित किया है कि अगर आप अपनी पॉलिसी के अंतर्गत भुगतानों जैसे मनी बैक, मातुरित्य क्लेम, लोन आदि का पैसा समय पर चाहते हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट (Bank Account) पॉलिसी के साथ लिंक करना होगा.
कुछ साल पहले तक LIC पॉलिसी धारक को चेक भेजकर पूरा भुगतान करती थी, लेकिन अब उसने ऐसा करना बंद कर दिया है| यह कदम LIC ने देर से चेक बनने या डाक में खोने जैसी समस्या का निवारण करने के लिए है | इस प्रकार आपका पैसा समय पर आपके खाते में पहुंच जाएगा |
LIC पॉलिसी को बैंक अकाउंट जुड़वाने का तरीका बेहद आसान है| LIC इंडिया यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त मूल्य प्रदान कर रही है, सभी डिजिटल भुगतान किसी भी अतिरिक्त शुल्क से मुक्त हैं.
मुफ्त ई-सेवाओं के लिए एलआईसी की वेबसाई पर एलआईसी के ग्राहक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.